दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश के 60 में से 56 विधायक करोड़पति, CM भी शामिल

एडीआर की एक रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सदस्यों में से 56 विधायक करोड़पति हैं. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 60 सदस्य हैं.

पेमा खांडू

By

Published : May 29, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार 60 नव-निर्वाचित अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सदस्यों में से 56 विधायक करोड़पति हैं.

नाबाम तुकि और ताना हालि तारा.

रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के 41 विधायकों में से 37, जोकि 90% है, जद (यू) के सात विधायकों में से सात, जो 100% है, एनपीपी के पांच विधायकों में से पांच, ये भी 100% है, कांग्रेस के चार में से चार विधायकों, यो आंकड़ा भी 100% है, दो निर्दलीय विधायकों में से दो, जोकि100% और अरुणाचल की पीपल्स पार्टी के एक मात्र विधायक ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

भाजपा की पेमा खांडू के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

लोंबो तायेंग और तसेरिंग ताशी.

एडीआर द्वारा विश्लेषण किए गए 60 विजयी उम्मीदवारों में से 10 (17%) विधायकों ने आपराधिक मामलों की घोषणा की है, जबकि आठ (13%) विधायकों ने हत्या, जबरन वसूली, खुद के खिलाफ आपराधिक धमकी, आदि से संबंधित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

चोवना में और ताबा तेडिर.

एडीआर ने कहा कि भाजपा के 41 विधायकों में से पांच (12%), एनपीपी के पांच विधायकों में से तीन (60%), कांग्रेस के एक विधायक और एक निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

जामबे ताशी और तेची कासो.

बता दें, लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे, जिसका परिणाम 23 मई को आया है. बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल करते हुए 41 सीटें प्राप्त की. पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details