नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर बधाई दी. मोदी ने कामना करते हुए कहा कि गुरु नानकजी के विचार समाज की सेवा करने के लिए एवं बेहतर संसार सुनिश्चित करने के लिए सभी को प्रेरित करते रहें.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
बता दें, सिखों के पहले गुरु का जन्म ननकाना साहिब में 1469 में हुआ था. ननकाना साहिब अब पाकिस्तान में है. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं इस प्रकाश पर्व पर श्री गुरु नानक देव जी को नमन करता हूं. उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और एक बेहतर संसार सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें.
दरबार साहिब में दूर-दूर से पहुंच रहे लोग
पूरे देश में श्री गुरू नानक देव जी का 551वां जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बड़ी तदाद में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में नतमस्तक कर रहे हैं. इस अलौकिक दिन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग दूर-दूर से दरबार साहिब में पहुंच रहे है.