जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. इस सिलसिले में चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस के 55 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए थे. सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि अब सवाई मान सिंह अस्पताल में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू कर दी गई है.
चिकित्सा विभाग ने अब एसएमएस अस्पताल में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू कर दी है. चिकित्सा विभाग ने अब तक कुल 55 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए थे और सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी सैंपल जयपुर भेजे जा रहे हैं.
वहीं, जयपुर में संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) अस्पताल के इनफेक्शियस विंग में की जा रही है और ऐसे मरीजों को अन्य मरीजों से अलग रखा जा रहा है, ताकि संक्रमण न फैल सके.