दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के 5 हजार सैंपलों की राजस्थान में जांच होगी - राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के 5 हजार सैंपलों की जांच राजस्थान में प्रतिदिन होगी. प्रदेश में कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए 21 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

etvbharat
डॉ. रघु शर्मा

By

Published : Jun 16, 2020, 4:30 AM IST

जयपुर : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए 21 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर एक्टिव सर्विलांस करेंगी और लोगों को कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक करेंगी.

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कोरोना का प्रसार ज्यादा है और यहां जांचों की संख्या कम है. इन राज्यों के लिए 5 हजार जांचें प्रतिदिन राजस्थान में करने का फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 2 मार्च तक प्रदेश में कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी, लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज विभाग ने 25 हजार 250 जांच प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है और आने वाले दिनों में यह लक्ष्य 40 हजार तक पहुंच जाएगा.

कोरोना टेस्टिंग.

14 हजार जांचें रोज
रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 13-14 हजार जांचें प्रतिदिन हो रही हैं. प्रदेश के 17 जिलों में जांच सुविधा विकसित कर ली गई है और जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संबंधी जांच होने लगेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिव केसों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन प्रदेश में पॉजिटिव से नेगेटिव होने की तादात भी 75 फीसदी से ज्यादा है. कोरोना रिकवरी में राजस्थान देश भर में पहले पायदान पर है. प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर भी 2.28 फीसदी ही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने संस्थागत या होम क्वरंटाइन से लेकर आइसोलेशन वार्ड, डेडिकेटेड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर सहित हर पहलू पर काम कर कोरोना से बचाया है. उन्होंने कहा कि एक समय प्रदेश में 7.25 लाख लोग होम क्वारंटाइन और 34 हजार लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में थे, वहीं अब केवल 1.25 लाख लोग होम क्वारंटाइन में हैं. साथ ही करीब 4 हजार लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं.

परिजनों को दिए 50 लाख की राशि के दस्तावेज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोरोना ड्यूटी के दौरान मृतक चिकित्सक डॉ. रोहिताश कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपए की राशि के दस्तावेज प्रदान किए. इस मौके पर डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना योद्धा रोहिताश कुमार का निधन 1 मई को कोविड ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में हो गया था. वे भरतपुर के उच्चैन सीएससी में कार्यरत थे.

शर्मा ने कहा कि मुख्यंमत्री ने कोरोना वॉरियर्स के प्रोत्साहन के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की है. इसी के तहत स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के पिता सुगढ़ सिंह को ये दस्तावेज सौंपे. गौरतलब है कि कोरोना वॉरियर्स हेल्थ इंश्योरेंस योजना के तहत 50 लाख रुपये की मदद पहली बार दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details