नई दिल्ली : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव आशुतोष शर्मा ने शनिवार को स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष मनाने के लिए आधिकारिक लोगो लॉन्च किया और कहा कि यह डीएसटी का स्वर्ण जयंती वर्ष है और इसके लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है, जैसे वेबिनार के माध्यम से 15-20 व्याख्यान के साथ विशेष व्याख्यान श्रृंखला, प्रत्येक स्वायत्त संस्थान पर लघु फीचर फिल्मों का निर्माण आदि. यह कार्यक्रम पूरे वर्ष के दौरान आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने प्रत्येक स्वायत्त संस्थान से कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया और कहा कि संस्थानों को इनके माध्यम से वर्तमान सुविधाओं, अनुसंधान के क्षेत्रों व संस्थान के बारे में जागरूकता पैदा करने का प्रयास करना चाहिए.
आशुतोष शर्मा ने उल्लेख किया कि नए लोगो को डीएसटी की स्टेशनरी वस्तुओं, सोशल, डिजिटल प्लेटफॉर्म और प्रिंट दस्तावेजों पर मुद्रित किया जाएगा.
उन्होंने स्वायत्त संस्थानों के सभी निदेशकों से आग्रह किया कि वे संस्थान में आयोजित सम्मेलनों के बैनर पर नए लोगो का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि संस्थानों को व्याख्यान श्रृंखला को डीएसटी लोगो के साथ ब्रांड करना चाहिए. इससे डीएसटी के अस्तित्व के 50 वर्षों के बारे में जागरूकता पैदा होगी.