गुरदासपुर : पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें पांच वर्षीय मासूम ने कर्फ्यू के बीच ट्यूशन क्लास लेने वाली अपनी ट्यूटर की पुलिस से ही क्लास लगवा दी.
कर्फ्यू में ट्यूशन : गुरुदासपुर में 5 वर्षीय मासूम ने टीचर की ही लगवा दी क्लास - शिक्षक के बारे में पुलिस को सूचित किया
पंजाब के गुरुदासपुर में एक मनोरंजक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पांच साल के बच्चे ने कर्फ्यू के बीच ट्यूशन क्लास लेने वाली अपनी टीचर की ही पोल खोल दी, जिसे पुलिस ने जमकर फटकार लगाई.
![कर्फ्यू में ट्यूशन : गुरुदासपुर में 5 वर्षीय मासूम ने टीचर की ही लगवा दी क्लास etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6957129-724-6957129-1587971282256.jpg)
टीचर को फटकार लगाते पुलिसकर्मी
यह वाकया तब हुआ, जब एक आदमी अपने भतीजे और भतीजी को ट्यूशन से वापस ला रहा था तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस पूछताछ कर रही थी, तभी बच्चे ने पुलिस उप अधीक्षक (बटाला) गुरदीप सिंह को बताया कि तालाबंदी को दौरान भी उसकी ट्यूशन टीचर कक्षाएं ले रहीं हैं.
बात यहीं तक सीमित नहीं थी वरन बच्चा पुलिस टीम को अपनी ट्यूटर के घर तक पहुंचा दिया. टीचर ने घर का दरवाजा खोला तो पुलिस उप अधीक्षक ने उसे फटकार लगाई. डीएसपी ने बच्चे के चाचा को भी डांट पिलाई
TAGGED:
लॉकडाउन के दौरान ट्यूशन