चेन्नई : तमिलनाडु के चेन्नई में एक पांच वर्षीय बच्ची पी संजना ने स्वतंत्रता दिवस पर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने जा रही है. इसके लिए संजना ने 13 मिनट तक बिना रुके 111 तीर निशाने पर चलाया.
इतना ही नहीं संजना पूरी दुनिया में पहली बच्ची बन गई है, जिसने 13 मिनट और 15 सेकंड में 111 तीर शूटिंग अप- डाउन पॉजिशन में की है.
संजना की ट्रेनर सिहान हुसैनी ने बताया कि आम तौर पर किसी भी विश्व प्रतियोगिता और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में, प्रशिक्षित तीरंदाज 4 मिनट में 6 तीर चलाते हैं, यानि 20 मिनट में 30 तीर.
हुसैन ने कहा, 'संजना ने एक अदभुत रिकॉर्ड बनाया है. हम इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मान्यता के लिए भेजने जा रहे हैं.'
संजना के पिता प्रेमनाथ ने कहा कि उनकी बेटी जल्द से जल्द योग्यता प्राप्त कर ओलंपिक में पर्दापण करेगी.
उन्होंने कहा कि संजना इन रिकॉर्ड्स को बनाने के लिए बहुत उत्साहित है. उन्होंने कहा कि वह 10 साल की उम्र तक हर स्वतंत्रता दिवस पर एक रिकॉर्ड बनाएगी, जिसके बाद वह वर्ष 2032 में ओलंपिक के लिए प्रशिक्षण लेगी और कई स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश को गौरवान्वित करेगी.