ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : ड्राइवर को लगी झपकी और खत्म हो गईं पांच जिंदगियां - गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य मार्ग

झारखंड के धनबाद जिले में पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर हुए एक सड़क दुघर्टना में पांच लोगों की मौत हो गई. इस सड़क हादसे में सिर्फ कार चालक की जान बची है, जिसे इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:19 PM IST

रांची :झारखंड के धनबाद जिले में पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी के पास भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. ड्राइवर को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े लोडेड ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए और घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे चालक को बाहर निकाला, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया, जबकि कार में सवार अन्य पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल का वीडियो

बताया जा रहा है कि मृतक परिवार औरंगाबाद से पाकुड़ अपने घर वापस लौट रहा था. भाड़े पर गाड़ी लेकर यह परिवार पांच दिन पहले औरंगाबाद गया था. मृतकों में एक महिला, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं:- आंध्र प्रदेश : टिप्पर से टकराई कार, जिंदा जले पांच चंदन तस्कर

घायल ड्राइवर ने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से सफर कर रहा था, रविवार को लगातार गाड़ी चलाता रहा. सभी लोग औरंगाबाद से वापस पाकुड़ जा रहे थे तभी उसे झपकी लग गई और खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो बच्ची, एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई. ट्रक में सीमेंट लदा था.

वहीं इस पूरे मामले में एसएसपी ने बताया कि भयानक हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details