दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : कांग्रेस छोड़ने वाले पांच विधायक भाजपा में हुए शामिल - five mlas after quieting congress

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इनमें से अब पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. पांचों विधायकों ने गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली.

bhartiya janta party
पांच विधायकों भाजपा में शामिल हुए

By

Published : Jun 27, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 7:12 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले आठ में से पांच विधायक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. पांचों विधायकों ने गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली.

भाजपा में शामिल हुए विधायक

पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जीतू वघानी पार्टी मुख्यालय में पांचों विधायकों का स्वागत किया. भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में धारी के विधायक रहे जे.वी. काकड़िया, अबदासा के विधायक रहे प्रद्युम्नसिंह जडेजा, करजान क्षेत्र से विधायक रहे अक्षय पटेल, कापरादा के विधायक रहे जीतू चौधरी और मोरबी क्षेत्र के पूर्व विधायक बृजेश मेरजा शामिल हैं.

पढ़ें :-गुजरात : दो विधायकों को जान का खतरा, राष्ट्रपति को पत्र लिख मांगी सुरक्षा

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कांग्रेस छोड़ने वाले इन पांचों विधायकों के समर्थकों को भाजपा कार्यालय में आकर एकत्रत होने से मना किया गया है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details