दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू में बहाल हुई 4जी इंटरनेट सेवाएं, कश्मीर में समीक्षा के बाद होगा फैसला

जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद प्रदेश में इंटरनेट सेवाओं पर अंकुश लग गया था. हालांकि, प्रशासन ने कई मौकों पर समीक्षा के बाद 2जी, और 3जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया. ताजा घटनाक्रम में जम्मू में 4जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया है.

internet restored in jammu
जम्मू में बहाल हुई 4जी इंटरनेट सेवाएं

By

Published : Mar 25, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 8:18 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक जम्मू डिविजन में हाईस्पीड 4जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. 25 मार्च के सरकार के प्रधान सचिव ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया.

प्रधान सचिव के पत्र में कहा गया है कि आज रात से जम्मू में 4जी मोबाइल इंटनेट सेवाओं को बहाल किया जाएगा, जबकि अगली समीक्षा तक कश्मीर के सभी जिलों में 4जी इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.

जम्मू में बहाल हुई 4जी इंटरनेट सेवाएं

उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के लिए सभी सेवा प्रदाताओं तक सूचना दी जाएगी.

इसके लिए जम्मू के संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details