दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 495 उम्मीदवार करोड़पति, जानें पूरा विवरण

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 495 उम्मीदवार करोड़पति हैं. भाजपा के 46 में से 39 और कांग्रेस के 24 में से 20 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

bihar
bihar

By

Published : Oct 29, 2020, 10:11 PM IST

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो चुका है. अब तीन नवंबर को दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होंगे. दूसरे चरण की 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवारों में से 495 उम्मीदवार करोड़पति हैं. अगर पार्टीवाइज देखा जाए, तो संपत्ति के मामले में कांग्रेस टॉप पर है.

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, जेडीयू के 43 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.95 करोड़, आरजेडी के 56 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.82 करोड़ है, एलजेपी के 52 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.86 करोड़, भाजपा के 46 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.44 करोड़ और बसपा के 33 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.30 करोड़ है. वहीं कांग्रेस के 24 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.25 करोड़ है.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार का बड़ा बयान, आबादी के हिसाब से लोगों को मिले आरक्षण

अगर पार्टीवाइज बात की जाए तो भाजपा के 46 में से 39, कांग्रेस के 24 में से 20, आरजेडी के 56 में से 46, जेडीयू के 43 में से 35, एलजेपी के 52 में से 38 और बसपा के 33 में से 11 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

उम्मीदवारों की संपत्ति का विवरण

  • 5 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले 118
  • 2 करोड़ से 5 करोड़ संपत्ति वाले 185
  • 50 लाख से 2 करोड़ संपत्ति वाले 426
  • 10 से 50 लाख की संपत्ति वाले 462
  • 10 लाख से कम संपत्ति वाले 272

सबसे अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार

  • संजीव सिंह (कांग्रेस) वैशाली 56 करोड़ से अधिक
  • देव कुमार चौरसिया (आरजेडी) हाजीपुर 49 करोड़ से अधिक
  • अनुनय सिन्हा (कांग्रेस) पारू 46 करोड़ से अधिक

सबसे कम संपत्ति इनके पास

  • शिवकुमार सिंह (भारतीय मोमिन फ्रंट) मनेर 1 हजार से अधिक
  • राजकिशोर सिंह (निर्दलीय) मनेर 1 हजार से अधिक
  • भारती देवी (भारतीय संयुक्त किसान पार्टी) मीनापुर 4 हजार से अधिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details