दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

48वां भारतीय नौसेना दिवस : देखें ईटीवी भारत की विशेष प्रस्तुति

आज भारतीय नौसेना दिवस है. देश 1971 में पाकिस्‍तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट में हासिल हुई जीत को याद करते हुए हर साल इस दिन जश्न मनाता है. इस विशेष मौके पर देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश...

indian-Navy day-etv bharat
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 4, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:24 AM IST

नई दिल्ली : भारत आज नौसेना दिवस मना रहा है. हर साल चार दिसंबर को भारत अपने नौसना के वीरों को याद करता है. भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में भारत की जीत हुई थी. उस समय भारतीय नौसेना की मिसाइल बोट्स ने कराची हार्बर पर हमला किया. इसमें पाकिस्तान के चार पोत डूब गए थे. भारतीय नौसेना की वीरता को याद करने के लिए हर साल चार दिसंबर को नेवी डे मनाया जाता है.

जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, वैसे-वैसे भारत की नौसेना मजबूत होती गई. दुश्मनों को समुद्र के रास्ते धूल चटाने वाली पनडुब्बी आईएनएस चक्र जैसी कई ताकतें भारतीय नौसेना को मजबूती देती हैं. वहीं एक हजार नौसैनिकों को ले जा सकने की क्षमता वाला युद्धपोत जलाश्व भी भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया है.

भारत की रक्षा के लिए 24 घंटे सतर्क रहने वाली इंडियन नेवी ने इतिहास में कई बार पानी के जरिये दुश्मनों के दांत खट्टे कर भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है.

देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश

विशाल और शक्तिशाली जहाजों से लैस भारत की नौसेना अपने वीरों को और मजबूती देती है. हमारा हर जवान बिना अपनी चिंता के देश और देश वासियों की सुरक्षा के लिए सदैव खड़ा रहता है.

गहरे नीले समुद्र में भारतीय नौसेना, अपनी सफेद पोशाक के दमखम और अपने सशस्त्र हथियारों से अपना जौहर दिखाती है और भारत को हर क्षण गौरव महसूस करने का अवसर देती है.

भारतीय नौसेना की 1971 में पाकिस्‍तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट में हासिल हुई जीत को याद करते भारत हर साल इस दिन को जश्न की तरह मनाता है.

वहीं, 48वें भारतीय नौसेना दिवस पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन विशाखापटन के आर के बीच पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की तैयारियों में आंध्र प्रदेश सरकार सहित नौसेना अधिकारी कई दिनों से जुटे हुए थे.

खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जनग मोहन रेड्डी और अन्य VIP भी शामिल होंगे.

इस दिन के तहत भारतीय वायुसेना ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें नौसेना से अपने सभी तरह के हथियारों को प्रस्तुत कर अपनी ताकत का नमूना पेश किया है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details