दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

औषधीय पौधों से गुलजार है 'गुरु का बाग', मिलती है मन को शांति

श्री हरिमंदिर साहिब स्थित 'गुरु का बाग' में कई किस्म के औषधीय पौधे लगाए गए हैं. यहां आने वाले लोग गुलाब की कई किस्मों के फूलों को देखते हैं. लोगों को यहां पर काफी शांति मिलती है.

123
गुरु का बाग

By

Published : May 21, 2020, 6:25 PM IST

अमृतसर : पर्यावरण की शुद्धता को लेकर दुनिया भर में चिंता जताई जा रही है. इसको स्वच्छ रखने के लिए कई संगठन काम कर रहे हैं. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मुख्य सचिव डॉक्टर रूप सिंह की पहल पर पंजाब के अमृतसर स्थित दरबार साहिब के पास लंगर हॉल के सामने एक 'गुरु का बाग' बनाई गई है.

इस बाग में विभिन्न प्रकार के फूल और पौधे लगाए गए हैं. बाग काफी सुंदर और मन को लुभाने वाला है. गुरु का बाग पर ईटीवी भारत ने शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डॉक्टर रूप सिंह से खास बातचीत की.

उन्होंने कहा कि 'गुरु का बाग' में गुलाब, चंदन, अंजीर, आम, अखरोट, नीम आदि की 486 किस्में लगाई गई हैं.

रूप सिंह ने कहा कि आज उन्होंने हरड़, बहेड़ा रीठा आदि पौधों को लगाया है, जो औषधि के रूप में उपयोगी हैं. डॉक्टर रूप सिंह ने कहा कि उन्होंने लगभग 10,000 मौसमी पौधे लगाए थे और अब गर्मियों को ध्यान में रखते हुए अधिक पौधे लगाए जाएंगे.

बाग के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ये फूलदार पौधे और पेड़ पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं और इसका उद्देश्य दरबार साहिब के आसपास के वातावरण को स्वच्छ और रोग मुक्त रखना है और इन फूलों से सजे बगीचे मन को शांति प्रदान करते हैं.

श्री हरिमंदिर साहिब को दरबार साहिब या स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जानते हैं. यह भारत के राज्य पंजाब के अमृतसर शहर में स्थित है और यहां का स्वर्ण मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details