श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र का रहने वाला 48 वर्षीय व्यक्ति आतंकवादियों के साथ शामिल हो गया है. बताया जा रहा है कि त्राल के लरोजागीर गांव निवासी अब्दुल हमीद 19 जुलाई को घर से किसी काम के लिए चला गया था, फिर वापस नहीं आया.
ईटीवी भारत को पता चला है कि बाद में वह आतंकी संगठन में शामिल हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 48 वर्षीय हमीद चोपान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद जॉइन किया है. हमीद फिलहाल उत्तरी कश्मीर का सबसे उम्रदराज आतंकवादी बन गया है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि वह आतंकी बने व्यक्ति की घर वापसी के लिए कोशिश कर ही है. त्राल के एसडीपीओ डॉ. एजाज मलिक ने ईटीवी भारत को बताया कि वह आतंकवादी बने शख्स को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयासरत हैं और वह आतंकवाद का रास्ता छोड़ता है तो उसके साथ रियायत भी दी जा सकती है.
एसडीपीओ डॉ. एजाज मलिक का बयान बता दें कि इससे पहले अब्दुल हमीद का बेटा आदिल चोपान भी आतंकी बना गया था. उसने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था. सुरक्षाबलों ने साल 2016 में मुठभेड़ में उसे मार गिराया था.