दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सशस्त्र सेनाओं और अर्धसैनिक बल को 132 पुरस्कार, देखें सम्मानितों की सूची

सशस्त्र सेनाओं और अर्धसैनिक बल को 132 पुरस्कार दिए जाएंगे. इनका अनुमोदन राष्ट्रपति कोविंद ने किया है. देखें सम्मानितों की पूरी सूची...

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Aug 15, 2019, 3:52 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:37 AM IST

नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र सेनाओं एवं अर्धसैनिक बल के कार्मिकों को 132 पुरस्कार अनुमोदित किए हैं. बता दें कि राष्ट्रपति सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर होते हैं. पुरस्कारों में 02 कीर्ति चक्र, 01 वीर चक्र, 14 शौर्य चक्र, 08 बार टू सेना मेडल (शौर्य), 90 सेना मेडल (शौर्य), 05 नौ सेना मेडल (शौर्य), 07 वायु सेना मेडल (शौर्य) और 05 युद्ध सेना मेडल शामिल हैं.

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सैन्य कार्मिकों को विभिन्न सैन्य ऑपरेशनों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए 04 मेन्शन-इन-डिस्पैच भी अनुमोदित किए हैं. इनमें 'ऑपरेशन अनंतनाग टाउन' के लिए01 मरणोपरांत सम्मिलित है.

पढ़ें: 15 अगस्त का मुख्य समारोह लाल किले पर, जानें 73वें स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम

देखें पुरस्कार पाने वालों की सूची

इनके अतिरिक्त, राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भारतीय तटरक्षक बल के कार्मिकों को उनके उत्कृष्ट शौर्य कार्य तथा विशिष्ट/सराहनीय सेवा के लिए 01 राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल (विशिष्ट सेवा), 05तटरक्षक मेडल (शौर्य) और 02 तटरक्षक मेडल (सराहनीय सेवा) का भी अनुमोदन किया है.

भारतीय तटरक्षक बल के कार्मिकों को 26 जनवरी, 1990 से ये पुरस्कार दिए जा रहे हैं. प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाते हैं.
सम्मान प्राप्तकर्ताओं की सूची इस प्रकार हैः

पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
पुरस्कार पाने वालों की सूची
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details