दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर में ठहरे कांग्रेसी विधायकों से मुलाकात की - Maharashtra

महाराष्ट्र सरकार के गठन लेकर लगातार खींचतान जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. बता दें, कांग्रेस के 44 विधायक खरीद फरोख्त का शिकार होने के डर से कांग्रेस शासित राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

मल्लिकार्जुन खड़गे

By

Published : Nov 10, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 2:43 PM IST

जयपुर : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानिकराव ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर पार्टी के रुख को तय करने के लिए कांग्रेस के महासचिव खड़गे ने पार्टी विधायकों से अनौपचारिक रूप से मुलाकात की.

कांग्रेसी विधायकों से मिले खड़गे.

ठाकरे ने कहा, 'खड़गे विधायकों के रुख से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराएंगे.'

मिलिंद देवरा ने ट्वीट करके लिखा, 'बीजेपी-शिवसेना सरकार नहीं बनाती तो महाराष्ट्र के राज्यपाल को दूसरे सबसे बड़े गठबंधन एनसीपी-कांग्रेस को आमंत्रित करना चाहिए.'

मिलिंद देवड़ा का ट्वीट

अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित सभी 44 विधायक महाराष्ट्र में सरकार बनाने के गतिरोध के मद्देनजर खरीद फरोख्त का शिकार होने के डर से कांग्रेस शासित राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं.

पढ़ें- राउत बोले- सरकार बनाने का जिम्मा उठाने को तैयार शिवसेना, कांग्रेस दुश्मन नहीं

राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई थी. विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटें और शिवसेना को 56 सीटें मिलीं. वहीं राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी. प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिये 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है.

मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना इस पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती है, लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं है.

Last Updated : Nov 10, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details