जम्मू : अमरनाथ यात्रा 23 जून से शुरू होगी और तीन अगस्त तक चलेगी. इसे लेकर शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू में आयोजित 37वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल की अध्यक्षता में बैठक के बाद निर्णय किया गया कि अमरनाथ यात्रा 23 जून से शुरू होगी और तीन अगस्त तक चलेगी. उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष राज्य का प्रावधान निरस्त होने के बाद और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह पहली अमरनाथ यात्रा है.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल की अध्यक्षता में बैठक वहीं कई सिफारिशों के आधार पर बोर्ड ने यह फैसला लिया कि इस बार की यात्रा 42 दिन तक चलेगी. इस यात्रा का समापन अगस्त श्रवण पूर्णिमा वाले दिन होगा. इसके साथ इस साल की अमरनाथ यात्रा में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा.
इसे भी पढ़ें-केदारनाथ यात्रा सुचारु रूप से संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
बता दें कि पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था. अनुच्छेद 370 को खत्म करने से पहले यात्रा को रोक कर सभी श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द वापस जाने को निर्देश दिया गया था. उस समय पंद्रह दिन तक यात्रा स्थगित रही थी.