दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में फंसे छात्र अटारी वाघा बॉर्डर के जरिये निकले पाकिस्तान - अटारी वाघा बॉर्डर के जरिये पाकिस्तान

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में कई पाकिस्तानी लोग भारत में फंस गए, जबकि कई भारतीय पाकिस्तान में. इन्हीं में से भारत में फंसे पाकिस्तान में अध्ययनरत कुछ छात्र भी थे, जिनमें से कुछ पाकिस्तान तो कुछ कश्मीर के थे. इन सभी छात्रों को अटारी-वाघा सीमा के जरिये पाकिस्तान भेजा गया है.

415-people-with-315-kashmiri-students-studies-in-pak-left-via-attari-wagah
भारत में फंसे छात्रों को अटारी वाघा बॉर्डर के जरिये भेजा जाएगा पाकिस्तान

By

Published : Sep 30, 2020, 2:32 PM IST

अमृतसर : पाकिस्तान में अध्ययनरत 315 कश्मीरी छात्रों के साथ 415 लोग अटारी वाघा अमृतसर से होकर निकले. लॉकडाउन के चलते कई लोग भारत में ही फंसे हुए थे. लेकिन आज वे सभी अटारी वाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान के लिए निकल चुके हैं. इनमें से 315 कश्मीरी छात्र हैं, जबकि 100 पाकिस्तानी छात्र हैं, जो भारत में फंसे हुए थे.

ऐसे कई भारतीय हैं जो कोरोना के कारण हुए बंद के कारण पाकिस्तान में फंसे हुए थे और कई पाकिस्तानी परिवार हैं जो भारत में फंसे हुए थे. 415 लोग आज अटारी-वाघा सीमा पार कर गए. कश्मीर से 315 छात्र पाकिस्तान के लिए रवाना हुए हैं.

पढ़ें :लॉकडाउन में फंसे दूल्हा-दुल्हन, दो राज्यों की सीमा पर किया निकाह

कई छात्र ऐसे हैं, जो कोरोना के कारण पाकिस्तान नहीं जा सके. इस मौके पर एक शख्स ने कहा कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए नवंबर में भारत आया था, लेकिन कोरोना के कारण वह वापस पाकिस्तान नहीं जा सका.

आज वे अपनी मातृभूमि पर लौटने के लिए बहुत खुश हैं. एएसआई अरुण पाल कहते हैं कि उनके निर्वासन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आव्रजन और सीमा शुल्क के बाद इन लोगों को अटारी वाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details