अमृतसर : पाकिस्तान में अध्ययनरत 315 कश्मीरी छात्रों के साथ 415 लोग अटारी वाघा अमृतसर से होकर निकले. लॉकडाउन के चलते कई लोग भारत में ही फंसे हुए थे. लेकिन आज वे सभी अटारी वाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान के लिए निकल चुके हैं. इनमें से 315 कश्मीरी छात्र हैं, जबकि 100 पाकिस्तानी छात्र हैं, जो भारत में फंसे हुए थे.
ऐसे कई भारतीय हैं जो कोरोना के कारण हुए बंद के कारण पाकिस्तान में फंसे हुए थे और कई पाकिस्तानी परिवार हैं जो भारत में फंसे हुए थे. 415 लोग आज अटारी-वाघा सीमा पार कर गए. कश्मीर से 315 छात्र पाकिस्तान के लिए रवाना हुए हैं.