दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीन वर्ष में अर्धसैनिक बलों के 4,132 लोगों की मौत हुई

मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अर्धसैनिक बलों के कुल 4,132 लोगों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है. ये आंकड़ा वर्ष 2017 से 2019 के बीच का है.

paramilitary
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

By

Published : Sep 15, 2020, 9:30 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2017 से 2019 के बीच अर्धसैनिकों बलों के कुल 4,132 लोगों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई. उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

राय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें राजपत्रित अधिकारी और दूसरे अधिकारी शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ के 1,597 लोगों की मौत हुई.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

उन्होंने बताया कि इस दौरान बीएसएफ के 725, सीआईएसएफ के 671, आईटीबीपी के 429, एसएसबी के 329 और असम राइफल्स के 381 कर्मियों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details