जम्मूः खराब मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा शनिवार को फिर शुरू कर दी गई और 4,000 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था यहां आधार शिविर से रवाना हुआ.
गांदेरबल जिले के बालटाल मार्ग से यात्रा शुक्रवार को रोक दी गई थी क्योंकि भारी बारिश के चलते मार्ग पर चलना जोखिम भरा हो गया था.
अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बावजूद आज तड़के भगवती नगर आधार शिविर से 165 वाहनों पर 25वां जत्था कड़ी सुरक्षा के साथ बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुआ. इनमें 17 बच्चे, 785 महिलाएं, 240 साधु शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में तीन दिन से बारिश जारी है.
अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालु आज दिन में पहलगाम और बालटाल पहुंच जाएंगे। 2,318 श्रद्धालु पहलगाम और 1,608 श्रद्धालु बालटाल मार्ग से अमरनाथ गुफा की ओर बढ़ेंगे.