दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

4,000 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना - 15 अगस्त

तीर्थयात्रियों का 25वां जत्था जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना हो गया है. इस जत्थे में कुल 4,000 तीर्थयात्री शामिल है. मौसम खराब होने के कारण इन तीर्थयात्रियों को शुक्रवार को जम्मू में रोक दिया गया था.

अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का जत्था

By

Published : Jul 27, 2019, 5:23 PM IST

जम्मूः खराब मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा शनिवार को फिर शुरू कर दी गई और 4,000 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था यहां आधार शिविर से रवाना हुआ.

गांदेरबल जिले के बालटाल मार्ग से यात्रा शुक्रवार को रोक दी गई थी क्योंकि भारी बारिश के चलते मार्ग पर चलना जोखिम भरा हो गया था.

अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बावजूद आज तड़के भगवती नगर आधार शिविर से 165 वाहनों पर 25वां जत्था कड़ी सुरक्षा के साथ बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुआ. इनमें 17 बच्चे, 785 महिलाएं, 240 साधु शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में तीन दिन से बारिश जारी है.

अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालु आज दिन में पहलगाम और बालटाल पहुंच जाएंगे। 2,318 श्रद्धालु पहलगाम और 1,608 श्रद्धालु बालटाल मार्ग से अमरनाथ गुफा की ओर बढ़ेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान अभी तक 29 श्रद्धालु, दो सेवादार और यात्रा मार्ग पर तैनात दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई है.

शुक्रवार तक 3,14,584 श्रद्धालु बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके थे। पिछले साल कुल 2.85 श्रद्धालुओं ने ही गुफा के दर्शन किए थे.

यह 46 दिवसीय यात्रा रक्षा बंधन पर 15 अगस्त को सम्पन्न होगी.

पढे़ेंःअमरनाथ यात्रा के दौरान उपलब्ध सुविधाओं से यात्री खुश

बता दें कि, अब तक कुल 3,14,584 तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा तक जा चुके हैं. जबकि पिछली बार कुल 2 लाख 85 हजार तीर्थयात्री ही अमरनाथ दर्शन के लिए गए थे.
इस बार अमरनाथ यात्रा 46 दिनों तक चलेगी. यात्रा का अन्तिम दिन 15 अगस्त को है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details