नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की चार साल पहले प्रधानमंत्री द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले से भारतीय अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है. उन्होंने यह कदम उनके पूंजीवादी दोस्तों की मदद करने के लिए उठाया था.
कांग्रेस पार्टी यह आरोप लगाती आ रही है कि 2016 में किया गया विमुद्रीकरण का फैसला जनता के हित में नहीं है और इससे अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है.
नोटबंदी के विरोध में पार्टी के ऑनलाइन अभियान 'स्पीक अप एगेंस्ट डिमो डिजास्टर' के तहत जारी एक वीडियो में गांधी ने कहा कि सवाल यह है कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था कैसे भारत की अर्थव्यवस्था से 'आगे बढ़' गई, क्योंकि एक समय था जब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे उच्च प्रदर्शन वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक थी. गांधी ने हिंदी में कहा सरकार कहती है कि इसका कारण कोविड है, लेकिन अगर यह वजह है, तो कोविड बांग्लादेश और विश्व में अन्य जगह भी है. कारण कोविड नहीं है, नोटबंदी और जीएसटी कारण हैं.
पीएम मोदी पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा चार साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर हमला शुरू किया था. उन्होंने किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों को चोट पहुंचाई. मनमोहन सिंह ने कहा था कि इससे अर्थव्यवस्था दो प्रतिशत गिर जाएगी और यही हमने देखा.
गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उस समय कहा था कि यह काले धन के खिलाफ लड़ाई है, लेकिन ऐसा नहीं था.