दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए चार चरणों में चुनाव कराया जा रहा : बीजद प्रवक्ता - ruling bjb

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा को फायदा पहुंचाने के चार चरणों में चुनाव कराया जा रहा है क्योंकि यहां भगवा दल की जीत की संभावना बहुत कम है.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

By

Published : Mar 12, 2019, 3:46 PM IST

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) प्रवक्ता अमर पटनायक ने आरोप लगाया कि जिन राज्यों में ज्यादा सीटें हैं, वहां एक ही चरण में चुनाव कराने की घोषणा की गई है जबकि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव चार चरणों में कराने का निर्णय किया गया है. यह फैसला भाजपा द्वारा प्रभावित किया गया लगता है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ साथ कराए जा रहे हैं.

बहरहाल, बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने चुनाव कार्यक्रम का स्वागत किया है.

अमर पटनायक ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश (25 लोकसभा सीटें) और गुजरात (26 लोकसभा सीटें) जैसे राज्यों में एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा, जबकि ओडिशा में चार चरणों में मतदान होगा, जहां केवल 21 लोकसभा सीटें हैं.

इस बीच, हाल में भाजपा में शामिल हुए बीजद के पूर्व सांसद बिजय पांडा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर भ्रष्टाचारियों और आपराधिक तत्वों को शरण देने का आरोप लगाया.

भगवा दल में शामिल होने के बाद पहली बार जनसभा को संबोधित करते हुए पांडा ने कहा कि बीजद दिवंगत बीजू पटनायक की विचारधारा को भूल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details