रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने बलरामपुर वनमंडल के राजपुर रेंज के अतौरी में मादा हाथी की मौत केस में कार्रवाई की है. जवाबदारी तय करते हुए भारतीय वन सेवा के अधिकारी वनमंडलाधिकारी प्रणव मिश्रा, वन मंडल बलरामपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा वन विभाग के चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
वन विभाग ने वनमंडलाधिकारी प्रणव मिश्रा को मादा हाथी की मौत की सूचना समय पर नहीं देने और मानव हाथी द्वंद नियत्रंण कार्य में घोर लापरवाही बरतने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. राजपुर रेंज के उपवन मंडलाधिकारी केएस खुुटिया, वन संरक्षक परिसर रक्षक अतौरी भूपेन्द्र सिंह, वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी राजपुर, अनिल सिंह और उप वन क्षेत्रपाल राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को कर्तव्यों में गंभीर चूक और लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है.