नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ चुकी है. दरअसल सोमवार को कोर्ट में चार नए जजों ने शपथ ग्रहण की.बता दें कि चार नए जजों की नियुक्ति होने से कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो चुकी है.
गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी, केरल के चीफ जस्टिस हृषिकेश रॉय, हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस रामसुब्रह्मण्यम, राजस्थान के चीफ जस्टिस एसए. रवींद्र भट्ट को शपथ दिलाई.
दो अतिरिक्त अदालत कक्ष बनाए गए
नए जजों की नियुक्ति के बाद शीर्ष अदालत ने कहा है कि मामलों की सुनवाई के लिए उसने दो अतिरिक्त अदालत कक्ष बनाये हैं.
न्यायालय के एक परिपत्र में कहा गया है, 'सभी संबद्ध (लोगों) को यह सूचित करने के लिए यह (सर्कुलर) वितरित किया जाता है कि मौजूदा अदालत कक्ष-10 के पास दो अतिरिक्त अदालत कक्ष बनाये गये हैं, जिनकी (नए अदालत कक्षों की) संख्या 16 और 17 रखी गई है.'