अमरावती :आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ. यह हादसा नेशनल हाईवे पर मार्टूर के पास हुआ है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कार के ट्रक से टकरा जाने से मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को हुए हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
प्रकाशम जिले में भीषण सड़क हादसा जो जानकारी मिली है उसके अनुसार एलुरू निवासी भगवान बालाजी के दर्शन करने के बाद तिरुपति से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ा और ट्रक के पीछे घुस गई। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
प्रकाशम जिले में भीषण सड़क हादसा पुलिस ने दर्ज किया केस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस और हाइवे के कर्मचारियों ने शवों को कार से बाहर निकाला. पुलिस ने गंभीर रुप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:बिहार : नाबालिग के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
पुलिस ने मृतकों की पहचान एलुरु निवासी के रूप में की. मृतकों की पहचान पर्वतनेनी विजयलक्ष्मी, उय्युरु चिन्ना बाबू, कनक महालक्ष्मी और बलिजा सत्यनारायण के रूप में गई है. घायलों में संदीप और एक अन्य शामिल हैं.