पटना: बिहार के मोतिहारी जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के बालिका गृह से 4 लड़कियां फरार हो गईं. बालिका गृह के सदस्यों ने फरार लड़कियों को खोजने की कोशिश की. जब लड़कियां नहीं मिली, तो इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक लड़की को बरामद कर लिया है. वहीं, अन्य 3 लड़कियों की तलाश जारी है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
बालिका गृह से पलायन करने वाली लड़कियों में 2 मोतिहारी और 2 बेतिया की रहने वाली है. लड़कियों के भागने की सूचना मिलने पर पुलिस और संबंधित प्रशासनिक अधिकारी बालिका गृह पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान मोतिहारी की एक लड़की को बरामद कर लिया गया. वहीं, अन्य 3 लड़कियों की तलाश अब भी जारी है.