दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार और अठावले सहित राज्यसभा में 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए - शरद पवार और अठावले

37 उम्मीदवारों में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह शामिल हैं . वह बुधवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए.

राज्यसभा
राज्यसभा

By

Published : Mar 19, 2020, 2:33 PM IST

नई दिल्ली राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गई. इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और उच्च सदन के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह सहित 37 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

26 मार्च को होने वाले 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए गए . राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र में रिक्त हो रही सात सीटों, ओडिशा में चार, तमिलनाडु में छह, बिहार और पश्चिम बंगाल पांच-पांच सीटों, हरियाणा एवं असम में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में दो-दो और हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर उम्मीदवारों को संबद्ध निर्वाचन अधिकारियों ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है. नामांकन वापस लेने की समय सीमा बुधवार को समाप्त होने के बाद ये घोषणाएं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details