दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सबरीमाला तीर्थयात्रा के लिए 36 महिलाओं ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण - सबरीमाला मंदिर

सबरीमाला मंदिर पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले को सात न्यायाधीशों की बड़ी पीठ को भेज दिया है. कोर्ट के फैसले सुनाने से पहले सबरीमाला तीर्थयात्रा के लिए 36 महिलाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.

सबरीमाला मंदिर

By

Published : Nov 14, 2019, 10:53 PM IST

तिरुवनंतपुरम : सबरीमाला का दो महीने लंबा सीजन रविवार से शुरू हो रहा है, ऐसे में मंदिर की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के जरिए 36 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है. संयोग से यह पंजीकरण सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार के फैसले से पहले हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर व दूसरी धार्मिक जगहों पर महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे को गुरुवार को सात न्यायाधीशों की बड़ी पीठ को भेज दिया.

शीर्ष कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 28 सितंबर 2018 के फैसले पर कोई स्टे नहीं है, जिसमें 10 व 50 आयु के बीच की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के प्रतिबंध को हटा दिया गया है. इसके मायने हैं कि सभी आयु वर्ग की महिलाएं बड़ी पीठ का फैसला आने तक मंदिर की यात्रा कर सकती हैं.

सबरीमाला मंदिर : अदालत में कब पहुंचा मामला, जानें आस्था और विवाद से जुड़ी पूरी कहानी

बीते सीजन में प्रतिबंधित आयु वर्ग की 740 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details