दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरसिमरत ने की 16 राज्यों की 36 एपीसी परियोजनाओं की समीक्षा - हरसिमरत कौर

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज कृषि-प्रसंस्करण क्लस्टर्स योजना के तहत परियोजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक की. इस बैठक में शामिल प्रवर्तकों ने केंद्रीय मंत्री से अपने अनुभव साझा किए.

हरसिमरत कौर
हरसिमरत कौर

By

Published : Jun 20, 2020, 7:52 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कृषि-प्रसंस्करण क्लस्टर्स योजना के तहत 16 राज्यों के 36 परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) द्वारा समर्थित निर्माणाधीन एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर्स (एपीसी) के प्रवर्तकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की. बैठक में केंद्रीय एफपीआई राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली भी मौजूद रहे.

मंत्रालय द्वारा असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों के लिए स्वीकृत 36 परियोजनाओं की समीक्षा की गई.

प्रवर्तकों ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के साथ संवाद किया और परियोजनाओं के कार्यान्वयन में मिले अनुभवों या सामने आई चुनौतियों को साझा किया.

हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि एमओएफपीआई ने इन परियोजनाओं के लिए जरूरी भौतिक निरीक्षण के विकल्प के रूप में नया तंत्र विकसित किया है. सूचना प्रौद्योगिकी साधनों के उपयोग से मासिक आभासी (वर्चुअल) निरीक्षण किए जा रहे हैं. एक दल के द्वारा आभासी निरीक्षण मॉडल के माध्यम से परियोजना की निगरानी और प्रगति के आकलन का काम किया जा रहा है.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में, सरकार ने आईटी टूल्स के एकीकरण और ई-ऑफिस कार्यान्वयन में सराहनीय कार्य के लिए एमओएफपीआई को सम्मानित किया था.

एमओएफपीआई ऑनलाइन और अन्य आभासी साधनों के माध्यम से परियोजनाओं की स्वीकृति तथा समीक्षा के लिए अंतर-मंत्रालयी बैठकों का आयोजन कर रहा है. इसके साथ ही मंत्रालय अपने समर्पित कार्यबल के साथ मिलकर सक्रिय दृष्टिकोण के साथ उद्योग संगठनों, विभिन्न हितधारकों और परियोजनाओं के प्रवर्तकों द्वारा रखे गए विभिन्न मुद्दों और चिंताओं का हल निकाल रहा है.

पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय उड़ान बहाल करने को लेकर जुलाई में करेंगे फैसला : पुरी

मंत्रालय अपने एक समर्पित निवेश पोर्टल 'सम्पदा पोर्टल' के माध्यम से संबंधित योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी के आवेदन स्वीकार करने, आवश्यक प्रक्रिया और संस्तुति का काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details