नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मामले राजधानी दिल्ली में जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उसे लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन भी अलर्ट है. यहां पर बड़ी संख्या में कैदी बंद हैं, जिसके चलते उनके बीच भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा है. इसे ध्यान में रखते हुए तिहाड़ प्रशासन की तरफ से अब तक 3350 कैदियों को अंतरिम जमानत और इमरजेंसी पैरोल पर छोड़ा गया है. इसकी अवधि 45 से 60 दिन की होगी.
तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार तिहाड़ जेल पर कैदियों का अतिरिक्त बोझ है. यहां पर तय संख्या से डेढ़ गुना कैदी रह रहे हैं. अभी के माहौल में तिहाड़ जेल के अंदर कैदियों की ज्यादा संख्या उनको कोरोना संक्रमण की तरफ धकेल सकती है. अगर तिहाड़ जेल में किसी को कोरोना हुआ तो वह तेजी से फैल जाएगा. इसके लिए सरकार एवं गृह मंत्रालय को उनकी तरफ से कुछ कैदियों को छोड़ने के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया था. इस पर जिस तरीके से सहमति बनती जा रही है, उतने कैदी छोड़े जा रहे हैं.