कुल्लू :हिमाचल प्रदेश के अटल टनल रोहतांग से लाहौल घाटी को उज्ज्वल करने वाली 33 केवी विद्युत लाइन गुजारी जाएगी. इसके लिए बीआरओ ने खाका तैयार कर लिया है. अब लाहौल वासियों को सर्दियों में अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा. इससे पहले रोहतांग दर्रा में बर्फ पड़ने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती थी और घाटी के लोगों को थीरोट परियोजना की विद्युत लाइन पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण यह परियोजना भी बंद हो जाती थी, जिसके चलते लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता था.
अब 33 केवी की लाइन रोहतांग टनल से होकर गुजरेगी और घाटी के लोगों को पूरे साल बिजली मिलेगी. इसके लिए अब बीआरओ ने यातायात संचालन हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
अब 33 केवी की लाइन रोहतांग टनल से होकर गुजरेगी रात नौ से सुबह छह बजे तक बंद रहेगी टनल
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार लाहौल-स्पीति जिला के लिए 33 केवी इलेक्ट्रिसिटी कनेक्टिविटी बनाने के लिए अटल टनल 14 अक्टूबर से आगामी निर्देशों तक निम्न समय के दौरान प्रतिदिन वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी. 14 अक्टूबर से यह टनल रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगी और दिन में दो बजे से तीन बजे तक भी बंद रहेगी.
पढ़ें:हिमाचल प्रदेश : 25 ट्रांसजेंडरों ने फतह की 17 हजार फीट ऊंची चोटी
जनहित में जारी उपरोक्त दिशा निर्देश
गौरतलब है कि उपरोक्त अवधि के दौरान धुंधी साउथ पोर्टल और चंद्रा पुल नॉर्थ पोर्टल से आगे यातायात की अनुमति नहीं होगी. बीआरओ और पुलिस ने सभी से अनुरोध किया है कि सीमा सड़क संगठन की ओर से जनहित में जारी उपरोक्त दिशा निर्देशों का पालन करें.