दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीयों का पहला समूह मुंबई पहुंचा - 326 indians reached mumbai air port

कोरोना वायरस प्रकोप के कारण लॉकडाउन और यात्रा पाबंदी के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया जारी है. सरकार वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों को वापस ला रही है.

ETV BHARAT
मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे यात्री

By

Published : May 10, 2020, 12:32 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में लगी यात्रा पाबंदियों के कारण ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों का पहला समूह लंदन से शनिवार देर रात यहां पहुंचा.

एक सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान शनिवार को लंदन से रवाना हुआ और 326 भारतीयों को लेकर देर रात करीब डेढ़ बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) उतरा.

विमान में सवार एक यात्री ने ट्वीट किया, 'पहला विमान मुंबई उतरा और क्रू सदस्यों का यात्रियों के साथ बहुत कम संपर्क रहा। सीट पर पहले ही रखे नाश्ते और भोजन के साथ रक्षात्मक किट भी दी गई। अब पृथक-वास का वक्त है.'

एक अन्य यात्री ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन से सुरक्षित मुंबई पहुंच गया। एयर इंडिया, लंदन में भारतीय उच्चायोग, नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन ब्रिटेन और भारत के विदेश मंत्रालय का बहुत-बहुत शुक्रिया.

पढ़ें-ऑपरेशन समुद्र सेतु : 698 भारतीयों को लेकर माले से भारत पहुंचा आईएनएस जलाश्व

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में बताया कि यहां पहुंच रहे जिन यात्रियों में बीमारी के लक्षण होंगे, उन्हें पृथक केंद्र ले जाया जाएगा.

बयान में बताया गया है कि मुंबई में रहने वाले उन यात्रियों को होटलों जैसे पृथक केंद्रों में ले जाया जाएगा जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जबकि शहर के बाहर के लोगों को उनके जिला मुख्यालयों तक ले जाने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details