नई दिल्ली : दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में 11 चिकित्सकों सहित 31 कर्मचारियों में अब तक कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी.
बाबू जगजीवन राम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशालिटी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि शेष को पृथकवास में भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि गुरुवार तक सात चिकित्सक और सात अन्य कर्मचारियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब यह संख्या 31 हो गई है. चार और चिकित्सकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
पढ़ें-अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, चेन्नई में स्थिति खास तौर पर गंभीर : गृह मंत्रालय
उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि उत्तर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीमारी की 'सामुदायिक संचार' की स्थिति है, जिससे संक्रमण का उच्च दर संभव हुआ. जहांगीरपुरी इलाके में कई निषिद्ध क्षेत्र हैं.