लुधियाना : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के प्रयासों से मलेशिया में फंसे 300 युवकों को पंजाब वापस लाया गया था, जिन्हें क्वारंटाइन करने के बाद अब घर वापस भेज दिया गया है. क्वारंटाइन में रहे सुखना के जगप्रीत और रामगढ़ के दिलजोत भी अपने गांव लौट आए हैं. उनके लौटने के बाद परिवार में खुशी की लहर आ गई है.
अक्सर देखा जाता है कि जो युवा विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें नकली एजेंट द्वारा गलत तरीके से विदेश पहुंचाया जाता है. इस कारण वे अनजान देश में फंस जाते हैं. मलेशिया से घर लौटे जगप्रीत बताते हैं कि उन्हें मलेशिया पुलिस द्वारा काफी प्रताड़ित किया गया. उन्हें बीमार पड़ने पर कोई दवा नहीं दी गई. न ही उनके पास वहां खाने की कोई व्यवस्था की गई थी. वह वहां नारकीय जीवन जी रहे थे.