दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में विधायकों के वेतन में होगी 30 फीसद कटौती

हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, बोर्ड निगमों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और राजनीतिक तौर से नियुक्त सभी पदाधिकारियों के वेतन में एक साल तक 30 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव पास किया है.

हिमाचल सरकार
हिमाचल सरकार

By

Published : Apr 7, 2020, 9:05 PM IST

शिमला : कोरोना संकट को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान तबलीगी जमात और कोरोना संक्रमण से निबटने पर चर्चा हुई. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बड़ा निर्णय किया है. प्रदेश मंत्रिमंडल ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, बोर्ड निगमों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और राजनीतिक तौर से नियुक्त सभी पदाधिकारियों के वेतन में एक साल तक 30 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव पास किया है.

केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश में भी अब वेतन कटौती का यह फैसला लागू किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल ने 2 साल तक विधायक निधि भी जारी नहीं करने का फैसला किया है. यह राशि प्रदेश राहत कोष में डाली जाएगी. मंत्रिमंडल ने निर्णय किया है कि बद्दी का ईएसआई अस्पताल भी पूरी तरह से कोविड-19 के इलाज के लिए समर्पित किया जाएगा. इसके अलावा भी प्रदेश के अन्य अस्पतालों में धीरे-धीरे कोरोना सैंपल की जांच शुरू कर दी जाएगी.

सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश

मुंबई बना कोरोना हॉटस्पॉट, आज मिले 100 नए रोगी, 600 के करीब संक्रमित

सूबे के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि संकट की घड़ी में इस निर्णय ने लोगों को इलाज और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को भी दिखाया है. मुख्यमंत्री ने समाज के संपन्न वर्गों से भी अपील की है कि वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अपनी क्षमता अनुसार दान करने के लिए आगे आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details