तिरुवनंतपुरम : केरल के विभिन्न मस्जिदों में लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर भीड़ एकत्र करने के मामले में कम से कम तीन मामले दर्ज किए गए और 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया.अधिकारी ने बताया कि यह मामले कोझिकोड, त्रिशूर जिले के चावक्कड और तिरुवनंतपुरम में पेरिंगमाला में दर्ज किए गए.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने लॉकडाउन का उल्लंघन कर और नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में भीड़ एकत्र करने के सिलसिले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
उन्होंने बताया तिरुवनंतपुरम में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें जमात समिति के अध्यक्ष और सचिव शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि आज हमें मस्जिद के पदाधिकारी से अन्य सूचना मिली जिसमें उसने बताया कि मस्जिद समिति और स्वास्थ्य अधिकारियों की भीड़ नहीं लगाने की चेतावनी के बावजूद लोग नमाज के लिए आ रहे हैं.