गुवाहाटी: भारी बारिश के बाद अब असम में बाढ़ ने कहर बरपाया है. राज्य के 33 में से 25 जिलों में बाढ़ की वजह से करीब 15 लाख लोग प्रभावित हैं
असम में बाढ़ के कारण बहे 3 ट्रक, बाल-बाल बचे चालक - 3 trucks washed away by flash flood in Dima hasao Assam
असम के दीमा हसाओ जिले में एक नदी में अचानक बाढ़ आ गई. नदी में बढ़े हुए पानी के स्तर के कारण 3 ट्रकों बह गए. हालांकि, ट्रकों के ड्राइवर और कंडक्टर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. पढ़ें पूरी खबर...
असम में बाढ़ के कारण बहे 3 ट्रक असम में बाढ़ के कारण बहे 3 ट्रक
असम के दीमा हसाओ जिले में नदी के अचानक बढ़े हुए पानी ने 3 ट्रकों को बहा दिया. ट्रकों के ड्राइवर और कंडक्टर किसी तरह दुर्घटना से बचने में सफल रहे.
बता दें कि यह यह भयानक घटना दीमा हसाओ जिले के हरेंगाजाओ और दित्चचारा के बीच हुई है