दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रणजीत बच्चन मर्डर केस : पुलिस ने किया खुलासा, दूसरी पत्नी ने ही रची थी हत्या की साजिश

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ दिन पहले हुए रणजीत बच्चन हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि इस घटना की मास्टर मांइड उनकी दूसरी पत्नी स्मृति हैं. इस घटना से संबंधित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शूटर जितेंद्र अभी फरार है. घटना का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है.

ETV BHARAT
रंजीत बच्चन

By

Published : Feb 6, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:39 AM IST

लखनऊ:रणजीत बच्चन हत्याकांड पर कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय ने बयान जारी किया है. बयान में उन्होंने बताया कि रणजीत की दूसरी पत्नी स्मृति ने रणजीत के हत्या की साजिश रची थी.बच्चन को जीतेन्द्र ने गोली मारी थी. शूटर जीतेन्द्र संजीत गौतम की गाड़ी में गया था.

घटना स्थल से 2 खोखे और एक जिंदा गोली बरामद की गई. इस घटना में 32 बोर की बंदूक का प्रयोग किया गया. इस घटना के खुलासे के लिए कुल 12 टीमों को लगाया गया था.

कमिश्नर लखनऊ ने बताया कि इस घटना का पैसे से कोई लेना देना नहीं है, प्रॉपर्टी विवाद जैसा भी कोई पहलू नहीं मिला है. इस घटना का कोई आतंकी संबंध नहीं है. घटना के हर एक पहलू की जांच के लिए टीम लगाई गई है.

रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति वर्मा सरकारी कर्मचारी हैं. उनपर 2017 में शाहपुर से महिला ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था. लखनऊ के विकासनगर में भी रणजीत के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज हुए थे. कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय के मुताबिक मृतक पर कुल 4 मामले दर्ज थे.

पढ़ें- लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, सपा ने सरकार से मांगा इस्तीफा

पुलिस कमिशनर ने अपने बयान में बताया कि स्मृति का एक अन्य शख्स से भी संबंध था. यह रणजीत बच्चन की हत्या की वजह हो सकती है. इस हत्या कांड की मुख्य साजिशकर्ता स्मृति वर्मा हैं.

इसमें स्मृति के एक परिचित दीपेंद्र को एमपी और उत्तर प्रदेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. ड्राइवर संजीत गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि शूटर जितेंद्र अभी फरार है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details