तिरुवनंतपुरम : केरल सोना तस्करी मामले में तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों में मुवत्तुपुझा से जलाल, मलप्पुरम से मोहम्मद शफी और कोंडोटी से हमजाद अली शामिल हैं. इन तीनों को ही आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया जाना है. मामले में सीमा शुल्क अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने व्यापारियों को सोने की डिलीवरी की थी.
काले झंडे दिखाकर सीएम के इस्तीफे की मांग
इस बीच केरल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम कार्यालय के पास धरना दिया. इनमें से तीन कार्यकर्ताओं ने सचिवालय की दीवार पर चढ़कर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बाद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
आरोपी सरिथ की कोर्ट में पेशी
आरोपी सरिथ को आज अदालत में पेश किया जाएगा. सरिथ की हिरासत आज शाम पांच बजे खत्म होगी. सरिथ से होने वाली पूछताछ शिवशंकर से पूछताछ से प्राप्त जानकारी पर आधारित है.
शिवशंकर का बयान दर्ज
आपको बता दें कि इससे पहले मामले में सीएम के पूर्व प्रधान सचिव एम. शिवशंकर का बयान भी दर्ज किया जा चुका है. शिवशंकर ने बताया कि वह सोना तस्करी मामले में आरोपी व्यक्तियों को जानता है. उसने यह भी बताया कि वह स्वप्ना को पांच साल से जानता था.
शिवशंकर ने कस्टम अधिकारियों को बताया कि वह सरिथ और संदीप से दोस्त के तौर पर मिला. वह स्वप्ना के पति जयशंकर को भी जानता था.
एनआईए कार्यालय पहुंचे अधिकारी
बता दें कि बीते रोज केरल के सोना तस्करी मामले में छानबीन करने के लिए आयकर विभाग के अधिकारी कोच्चि में एनआईए कार्यालय पहुंचे थे. कार्यालय में आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर से पूछताछ चली.