जयपुर : राजस्थान के झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में कुएं की खोदाई के दौरान डॉलर मशीन टूट जाने से तीन मजदूर कुएं के अंदर जा गिरे. ऐसे में सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया. कुएं के अंदर फंसे हुए मजदूरों को निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
राजस्थान में डॉलर मशीन टूटने से कुएं में गिरे तीन मजदूर
झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के टोल खेड़ा गांव में कुएं की खोदाई करते वक्त डॉलर मशीन टूट जाने से तीन मजदूर कुएं में जा गिरे. पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर जीवित हैं.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के टोल खेड़ा गांव में कुआं खोदने का काम किया जा रहा था. तभी कुआं खोदने के लिए इस्तेमाल में ली जाने वाली डॉलर मशीन टूट गई, जिससे काम कर रहे मजदूर कुएं के अंदर पानी में जा गिरे. कुएं में गिरने की सूचना के बाद भारी संख्या में कुएं के आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस टोल खेड़ा गांव में मौके पर पहुंची है. पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर फिलहाल जीवित हैं. उनको कुएं से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.