दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : प्लाज्मा चढ़ाने के बाद तीन भारतीय-अमेरिकियों की हालत में सुधार - transfussion of plasma in covid patient

कोरोना वायरस से संक्रमित तीन भारतीय अमेरिकियों का अमेरिका में इलाज जारी है और उन्हें प्लाज्मा चढ़ाने के लिए उनके ब्ल्ड ग्रुप के डोनर भी मिल गए हैं, जो हाल ही में संक्रमण मुक्त हुए.

etvbharat
प्रतिकात्मक चित्र

By

Published : Apr 13, 2020, 12:47 PM IST

ह्यूस्टन : अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन भारतीय अमेरिकियों की हालत में प्लाज्मा चढ़ाए जाने के बाद सुधार के संकेत दिखाई दिए हैं. इन तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोविड-19 की दवा बनने में अभी कई महीने लगने की आशंका है और तेजी से बढ़ते नए मामलों के मद्देनजर टेक्सास और देशभर में डॉक्टर पुराने तरीकों पर आधारित नए उपचार का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन यह कितने कारगर साबित होंगे, इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि इसमें कोविड-19 से ठीक हुए लोगों के शरीर से एंटीबॉडी रिच प्लाज्मा लेकर गंभीर मरीजों में चढ़ाया जाता है. ‘एंटीबॉडी’ रक्त में मौजूद प्रोटीन होता है जो कि खास तरह के जीवाणु और विषाणु से लड़ता है.

कोरोना वायरस संक्रमण की कोई दवा नहीं होने के कारण चिकित्सक और वैज्ञानिक चिकित्सा के इस तरीके पर गौर कर रहे हैं, क्योंकि इसमें खतरा कम है और पुरानी महामारियों से पार पाने में भी यह थेरपी मददगार रही थी.

बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन से जुडे डॉ अशोक बालासुब्रमण्यम ने बताया कि ह्युस्टन के सेंट ल्यूक मेडिकल सेंटर में पांच मरीजों का इलाज ऐसे प्लाज्मा से किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित तीन भारतीय अमेरिकियों का यहां इलाज जारी है और उन्हें प्लाज्मा चढ़ाने के लिए उनके्ला ब्ल्ड ग्रुप के डोनर भी मिल गए हैं, जो हाल ही में संक्रमण मुक्त हुए हैं.

जानें क्या है प्लाज्मा थेरेपी, जो कोरोना के इलाज में हो सकती है मददगार

अस्पातल के सूत्रों ने बताया कि इन मरीजों में ठीक होने के संकेत दिख रहे हैं और इस प्रक्रिया को दोहराने के लिए नए डोनर को ढूंढा जा रहा है.

ह्यूस्टन कॉलेज ऑफ मेडिसिन विश्वविद्यालय में एक स्वास्थ्य सेवा शोधकर्ता लोलो एदेपोजू ने कहा, दवा आने में अभी 12 से 18 महीने लगेंगे और हमारे पास इंतजार करने का समय नहीं है.

उन्होंने कहा कि दवा आने तक हम क्या कर सकते हैं. कॉन्वलसेंट प्लाज्मा’ (थेरपी) यकीनन विकल्पों में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details