दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बांसवाड़ा जिले में नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत - नदी में डूबीं तीन बच्चियां

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में तीन बालिकाओं की नदी में डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चियों के शव देखकर परिजन सदमे में आ गए. थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार तीनों बच्चियों आपस में रिश्तेदार थीं.

ETV BHARAT
नदी में डूबकर से तीन बच्चियों की मौत

By

Published : May 18, 2020, 3:42 PM IST

बांसवाड़ा : कोरोना संक्रमण के इस दौर में लॉकडाउन के कारण स्कूलों में अभी छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में घर पर बोर हो रही दो बालिकाओं को परिजनों ने अपने ननिहाल भेजा, लेकिन यहां पर कुछ घंटे बाद ही ममेरी बहन के साथ उनके हादसे के शिकार होने की सूचना मिली तो दोनों ही गांव के लोग सदमे में आ गए.

दरअसल, कलिंजरा थाना क्षेत्र के सोगपुरा गांव में श्यामलाल के यहां उसकी बहन की दो पुत्रियां भतार गांव निवासी 10 वर्षीय मीनाक्षी और 8 वर्षीय भूमिका आई थीं.

नदी में डूबकर तीन बच्चियों की मौत.

श्यामलाल की पुत्री 14 वर्षीय मनीषा अपनी बुआ की दोनों बेटियों को लेकर रविवार की दोपहर को नहाने के लिए आंबादरा परमार फला नदी पर गई.

सूरज ढलने के बाद भी तीनों ही बच्चियां घर नहीं पहुंचीं तो परिजन घबरा गए और तलाश करते हुए नदी पर पहुंचे. जहां एक स्थान पर उनके कपड़े और जूते पड़े मिले. यह देख कर परिजन सदमे में आ गए और पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें-मध्य प्रदेश : ग्वालियर में पेंट की दो दुकानों में आग, सात लोगों की मौत

बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा कलिंजरा थाना प्रभारी देवीलाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से नदी में तलाश कराई तो तीनों के शव गहराई में डूबे मिले.

यह देखकर परिजन सदमे में आ गए. पुलिस ने देर रात तीनों ही बच्चियों के शव बागीदौरा सीएससी की मोर्चरी में रखवाए.

पुलिस ने सोमवार को पूर्वाह्न तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया. थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार मृत बच्चियों में तीनों ही ममेरी व फुफेरी बहनें थी, फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद प्रकरण की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details