दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवादित नारे लगाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार - बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार

दिल्ली विधानसभा के दौरान शुरू हुए विवादित बयानों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोलकाता में अमित शाह की रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे ही विवादित नारे लगाए, जिससे कानून व्यवस्था का संकट खड़ा हो सकता था. अब इस मामले में कोलकाता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etvbharat
कोलकाता में अमित शाह की रैली

By

Published : Mar 2, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:48 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गृहमंत्री अमित शाह की रैली में शामिल होने जा रहे लोगों के द्वारा नारे लगाने के मामले में पुलिस ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम पंकज प्रसाद, ध्रुव बसु और सुरेंद्र तिवारी है.

बता दें कि बीते रविवार को अमित शाह कोलकाता पहुंचे थे. कोलकाता में उन्होंने एक रैली को संबोधित किया था. आरोप के मुताबिक शहीद मीनार मैदान में होने वाली रैली में शामिल होने जा रहे कुछ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा हाथों में लेकर 'गोली मारो' जैसे विवादित नारे लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है.

यह भी पढ़ें-संसद परिसर में कांग्रेस का धरना, दोपहर दो बजे तक दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

वहीं इस मामले पर कोलकाता पुलिस ने कहा है कि शहर में कानून व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस पूरे मामले पर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इसी तरह के नारे कुछ दिनों पहले दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने भी लगाए थे, लेकिन सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा यहां नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details