कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गृहमंत्री अमित शाह की रैली में शामिल होने जा रहे लोगों के द्वारा नारे लगाने के मामले में पुलिस ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम पंकज प्रसाद, ध्रुव बसु और सुरेंद्र तिवारी है.
बता दें कि बीते रविवार को अमित शाह कोलकाता पहुंचे थे. कोलकाता में उन्होंने एक रैली को संबोधित किया था. आरोप के मुताबिक शहीद मीनार मैदान में होने वाली रैली में शामिल होने जा रहे कुछ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा हाथों में लेकर 'गोली मारो' जैसे विवादित नारे लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है.