दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब गाजीपुर बन गया 'बदलापुर', डेढ़ साल बाद सबक सिखाने के लिए कर दिया कत्ल - Murder for revenge in Ghazipur delhi three accused arrested

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रवि उर्फ टिंडा की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. गुरुवार की रात जब मृतक रवि नशे में था, तब तीनों आरोपियों ने उसकी हत्या का प्लान बनाया और पार्क के अंदर तीनों आरोपी निक्की, आलू और राजकुमार ने मिलकर रवि की हत्या कर दी. जानें क्या है पूरा मामला...

डेढ़ साल बाद सबक सिखाने के लिए कर दिया कत्ल

By

Published : Jul 7, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हुई रवि उर्फ टिंडा की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में इलाके के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए रवि की हत्या की गई थी.

गला घोंटने से हुई मौत
डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को इलाके के ही एक पार्क से रवि उर्फ टिंडा का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम में पता चला कि मौत गला घोंटने की वजह हुई थी.

साथ ही ये भी पता चला कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरा पत्थर से कुचला गया था. जांच में पता चला कि मृतक युवक गाजीपुर थाना का घोषित अपराधी था.

डेढ़ साल बाद सबक सिखाने के लिए कर दिया कत्ल

पढ़ें:मर्जी से शादी करने की सजा मौत, लव मैरिज की तो घर वालों ने अपनी ही बेटी को मार डाला

मृतक घोषित अपराधी था
हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक रवि का झगड़ा डेढ़ साल पहले इलाके में रहने वाले निक्की के भाई से हो गया था.

मृतक रवि ने मिक्की के भाई पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया था, जिसके बाद से मिक्की रवि को सबक सिखाना चाहता था. मृतक रवि भी गाजीपुर थाने का घोषित अपराधी था. उस पर आधा दर्जन मामले दर्ज थे.

मृतक का चेहरा कुचला
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात जब मृतक रवि नशे में था, तब तीनों आरोपियों ने उसकी हत्या का प्लान बनाया और पार्क के अंदर तीनों आरोपी मिक्की, आलू और राजकुमार ने मिलकर रवि की हत्या कर दी और सिर पर वार करके मृतक की पहचान छुपाने की कोशिश की.

पढ़ें:राजीव गांधी हत्याकांड : दोषी नलिनी को 30 दिनों की पैरोल, मद्रास हाईकोर्ट का आदेश

सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि पार्क में एक शव पड़ा है. जिसके बाद मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई.

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रात के समय ये तीनों मृतक के साथ देखे गए थे. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने हत्या की बात कबूल कर ली.

Last Updated : Jul 7, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details