नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हुई रवि उर्फ टिंडा की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में इलाके के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए रवि की हत्या की गई थी.
गला घोंटने से हुई मौत
डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को इलाके के ही एक पार्क से रवि उर्फ टिंडा का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम में पता चला कि मौत गला घोंटने की वजह हुई थी.
साथ ही ये भी पता चला कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरा पत्थर से कुचला गया था. जांच में पता चला कि मृतक युवक गाजीपुर थाना का घोषित अपराधी था.
पढ़ें:मर्जी से शादी करने की सजा मौत, लव मैरिज की तो घर वालों ने अपनी ही बेटी को मार डाला
मृतक घोषित अपराधी था
हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक रवि का झगड़ा डेढ़ साल पहले इलाके में रहने वाले निक्की के भाई से हो गया था.