मुंबईः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इस लिस्ट मे एमएनएस ने अपने 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि हाल ही में शिवसेना और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने सीटों के बंटवारे और प्रत्याशियों के नाम पहली सूची की भी घोषणा की है. इसके पूर्व में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और कांग्रेस ने गठबंधन की घोषणा करते हुए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी.
बता दें, मंगलवार को एमएनएस ने अपने 27 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. मंत्रालय में MNS की पहली लिस्ट में धर्मा पाटिल के बेटे नरेंद्र पाटिल को सिंडखेडा से टिकट दिया गया.
पढे़ंः कांग्रेस आज जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट, पार्टी इन नेताओं को टिकट देने के मूड में नहीं!
आपको बता दें कि राज ठाकरे पांच अक्टूबर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. एमएनएस ने अभी तक वर्ली विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के नाम का कोई ऐलान नहीं किया है. वहीं वर्ली से राज ठाकरे के भतीजे आदित्य ठाकरे चुनावी मैदान में उतर गए हैं.
क्रमवार एमएनएस द्वारा जारी की हुई उम्मीदवारों की पूरी सूचीः
MNS द्वारा जारी 45 उम्मीदवारों के नामों की सूची (Part-1) MNS द्वारा जारी 45 उम्मीदवारों के नामों की सूची (Part-2) बता दें कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कुल 52 नाम शामिल हैं. दूसरी सूची में प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का है, जिन्हें कराद दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही चव्हाण के सतारा लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है.