श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 2 जी इंटरनेट सेवाओं को लेकर एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के 20 में से 18 जिलों में 26 नवंबर तक 2 जी मोबाइल डेटा सेवाएं जारी रहेंगी. फिलहाल जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में हाईस्पीड सेवाएं बाधित रहेंगी.
राज्य गृह विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा ने गुरुवार रात एक आदेश जारी किया. आदेश में कहा कि हाई-स्पीड डेटा सेवाएं केवल गांदरबल और उधमपुर जिलों में जारी रहेंगी, जबकि अन्य जगहों पर केवल 2 जी सेवाएं ही जारी रहेंगी. पोस्टपेड सिम-कार्ड घारकों के लिए भी इंटरनेट की सेवाएं जारी रहेंगी. हालांकि यह सुविधा प्रीपेड सिम कार्ड धारकों के लिए इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं होगी.