श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में हालत सामन्य होने लगे है. जम्मू में 4 अगस्त से बंद पड़ी इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है. हालांकि, फिलहाल जम्मू में उपभोक्ता सिर्फ 2जी सेवा का फायदा ही उठा पाएंगे. दूसरी तरफ कश्मीर घाटी के 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं बहाल की गई है. अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
घाटी के कुछ जिलों में बहाल हुई 2 जी इन्टरनेट सेवा लेकिन आसार लगाये जा रहे है कि जल्द ही पूरी घाटी में के हालत सामान्य हो जायेंगे. जम्मू में इंटरनेट सेवा बहाल करने के बाद अब आज ही प्रशासन घाटी में लैंडलाइन फोन सेवा को फिर से शुरू करने जा रहा है.
जम्मू में बहाल हुई 2 जी इंटरनेट सेवा बता दें कि शुक्रवार को ही राज्य के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात के बारे में बताते हुए कहा था कि फिलहाल सिर्फ 5 जिलों में कुछ हद तक प्रतिबंध लागू है.
जम्मू में बहाल हुई 2 जी इंटरनेट सेवा उन्होंने कहा कि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लोगों के एक जगह एकत्र होने, टेलिकॉम सेवाएं बंद करने, स्कूल कॉलेज बंद करने जैसे कदम उठाए गए थे. लेकिन अब इसमें चरण बद्ध तरीके से ढील दी जा रही है.
जम्मू में बहाल हुई 2 जी इंटरनेट सेवा उन्होंने कहा कि कई नेताओं की नजरबंदी को लेकर भी स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद कानून व्यवस्था की स्थिति को देखने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
जम्मू में बहाल हुई 2 जी इंटरनेट सेवा उन्होंने कहा कि सरकार पूरी कोशिश में है कि राज्य की सुरक्षा और शांति में खलल डालने के आतंकियों के मंसूबे किसी भी हालत में पूरे न हो सके.
पढ़ेंःप्रधानमंत्री जन-धन योजना में खुले खातों में जमा हुए एक लाख करोड़
उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में भी हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं.उन्होंने राज्य सरकार के प्रयासों पर खुशी जताते हुए कहा कि बिना एक भी जान गंवाए राज्य में शांति व्यवस्था बहाल की जा रही है.
अधिकारियों के अनुसार कश्मीर घाटी में 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं आज बहाल कर दी गई.
अधिकारियों ने बताया कि 100 से अधिक टेलीफोन एक्सचेंज में से 17 को बहाल कर दिया गया. ये एक्सचेंज अधिकतर सिविल लाइन्स क्षेत्र, छावनी क्षेत्र, श्रीनगर जिले के हवाई अड्डे के पास है.
मध्य कश्मीर में बडगाम, सोनमर्ग और मनिगम में लैंडलाइन सेवाएं बहाल की गई हैं. उत्तर कश्मीर में गुरेज, तंगमार्ग, उरी केरन करनाह और तंगधार इलाकों में सेवाएं बहाल हुई हैं.
वहीं दक्षिण कश्मीर में काजीगुंड और पहलगाम इलाकों में सेवाएं बहाल की गई हैं.
लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में शनिवार को ढील
कश्मीर घाटी में कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में शनिवार को ढील दी गई. शहर के कुछ इलाकों में लैंडलाइन सेवा बहाल कर दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालयों में जाने देने के लिए पाबंदियों में ढील दी गई.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं और सड़कों पर बैरिकेड लगे हुए हैं लेकिन पहचान पत्र दिखाने के बाद ही लोगों को आवाजाही की अनुमति दी गई है.
उन्होंने बताया कि राज बाग और जवाहर नगर जैसे कुछ इलाकों में लैंडलाइन फोन सेवाएं बहाल की गई है लेकिन लाल चौक, प्रेस एन्क्लेव और उसके आसपास अन्य इलाकों समेत अधिकांश हिस्सों में लैंडलाइन सेवाएं निलंबित हैं.
अधिकारियों ने बताया कि सिविल लाइंस इलाके और घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में निजी वाहनों की गतिविधियां बढ़ गई है. श्रीनगर के डलगेट इलाके में कुछ अंतर जिला कैब भी सड़कों पर दौड़ रही हैं.
शहर के सिविल लाइंस इलाकों में कुछ दुकानें शनिवार सुबह खुली. ईंधन स्टेशन समेत ज्यादा व्यावसायिक प्रतिष्ठान अब भी बंद हैं.