दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी समेत 28 CBI अफसरों को राष्ट्रपति पदक

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी समेत 28 सीबीआई अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. पढे़ं पूरा विवरण..

CBI officers given Prez medals
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले डिप्टी एसपी रामास्वामी पार्थसारथी

By

Published : Jan 26, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 11:02 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर की दीवारों को फांदकर उन्हें गिरफ्तार करने वाले अधिकारी सहित 28 सीबीआई अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले डिप्टी एसपी रामास्वामी पार्थसारथी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. आपको बता दें कि पार्थसारथी ने ही चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को भी गिरफ्तार किया था.

पढे़ं :गणतंत्र दिवस परेड में सैन्य शक्ति का होगा भव्य प्रदर्शन

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई के संयुक्त निदेशक धीरेंद्र शंकर शुक्ला को भी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया है. उन्होंने मुंबई के पत्रकार जे डे की हत्या की सफलतापूर्वक जांच की और संयुक्त अरब अमीरात से भारतीय नागरिक रोशन अंसारी को भारत लाने वाली टीम का नेतृत्व किया.

उन्होंने गुरमीत राम रहीम के अनुयायियों से जुड़े मामले की भी जांच की थी. विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में बिनय कुमार, मनोज वर्मा, निर्भय कुमार, रवि नारायण त्रिपाठी, मुकेश वर्मा, नितेश कुमार, बरुण कुमार सरकार, नारायण चंद्र साहू, नंद किशोर, नूर अली शेख और रोहिताश कुमार धिनवा शामिल हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details