दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईरान से 277 भारतीय जोधपुर लाए गए, हुई प्रारंभिक जांच

ईरान की राजधानी तेहरान से 277 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर बुधवार अल सुबह जोधपुर लाया गया. एयर इंडिया की फ्लाइट जोधपुर के एयरपोर्ट पर सुबह करीब 4:45 बजे पहुंची. इसके करीब दो घंटे बाद बाद दूसरी फ्लाइट पहुंची. इन यात्रियों की प्रारंभिक जांच की गई.

277-indians-were-brought-to-jodhpur-by-special-plane-from-iran
ईरान से 277 भारतीय जोधपुर लाए गए

By

Published : Mar 25, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 10:36 AM IST

जोधपुर : विदेश में रह रहे भारतीयों को कोरोना संकट के चलते वापस भारत लाने का दौर जारी है. इसके तहत ईरान की राजधानी तेहरान से 277 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर बुधवार अल सुबह जोधपुर लाया गया.

गौरतलब है कि हवाई अड्डे के आगमन पर एक प्रारंभिक जांच की गई और उसके बाद यात्रियों को जोधपुर सैन्य स्टेशन में स्थापित सेना के वेलनेस सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया.

ईरान से 277 भारतीय जोधपुर लाए गए

एयर इंडिया की फ्लाइट जोधपुर के एयरपोर्ट पर सुबह करीब 4:45 बजे पहुंची. इसके करीब दो घंटे बाद बाद दूसरी फ्लाइट पहुंची. एयरलिफ्ट किए गए भारतीयों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी शामिल थे. यह सभी लद्दाख क्षेत्र के रहने वाले हैं, हालांकि इन सब की ईरान में कोरोना की जांच नेगेटिव आ चुकी है, 14 दिन तक वहां क्वॉरेंटाइन में भी रखा गया था.

जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर ही डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम ने सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इनके सामान को भी इन्फेक्शन किया. इसके बाद सेना की गाड़ियों में सभी को सैन्य क्षेत्र में बनाए वेलनेस सेंटर में ले जाया गया, जहां इन्हें 14 दिन तक रखा जाएगा. इस दौरान इनकी एक बार फिर कोरोना की जांच की जाएगी.

पढ़ें :कोरोना वायरस : रोम से देश वापस आए 263 भारतीय छात्र

जोधपुर का सिविल एयरपोर्ट मंगलवार रात के बाद से बंद हो गया था. ऐसे में एयर फोर्स के ही गेट से इन सब बसों को निकाला गया. एयरपोर्ट पर डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि इससे पहले जैसलमेर में भी चार सौ से ज्यादा ईरान में रह रहे भारतीयों को लाया गया और भी अभी सेना के वैलनेस सेंटर में रह रहे हैं उन सब की भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details