गुवाहाटी :असम में बाढ़ से स्थिति और अधिक भयावह हो गई है. 27 जिलों के लगभग 22 लाख लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 76 हो गई है. बाढ़ के कारण कुल 1.038 करोड़ हेक्टेयर फसल भी बर्बाद हो गई है.
बरपेटा बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला जिला है, जहां 5.44 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान राहत और बचाव कार्य चलाया. 20 जिलों में 480 राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां 60,696 लोगों ने शरण ली है.