दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में बाढ़ की स्थिति हुई भयावह, 22 लाख लोग प्रभावित - 27 district affected with flood

असम में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. कुल 27 जिलों में 2,763 गांव इससे प्रभावित हैं. पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

असम में बाढ़
असम में बाढ़

By

Published : Jul 14, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 5:48 PM IST

गुवाहाटी :असम में बाढ़ से स्थिति और अधिक भयावह हो गई है. 27 जिलों के लगभग 22 लाख लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 76 हो गई है. बाढ़ के कारण कुल 1.038 करोड़ हेक्टेयर फसल भी बर्बाद हो गई है.

असम में बाढ़ से भारी तबाही.

बरपेटा बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला जिला है, जहां 5.44 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान राहत और बचाव कार्य चलाया. 20 जिलों में 480 राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां 60,696 लोगों ने शरण ली है.

पढ़ें-असम में बाढ़ : एनडीआरएफ ने प्रभावित इलाकों में चलाया बचाव अभियान

बता दें कि ब्रह्मपुत्र, बुरहिदिहिंग, धनसिरी, जिया भराली, कोपिली, पुतिमारी, पगलादिया, मानस, बेकी और कुशियारा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

काजीरंगा नेशनल पार्क में 223 में से 173 कैंप और राजीव गांधी ओरांग नेशनल पार्क में 40 में से 24 कैंप बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

Last Updated : Jul 14, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details